Contact for Advertisement 9919916171


Viral Video: कीचड़ में मस्ती करते हुए एक्स पर हाथियों का वीडियो हो रहा वायरल 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

दिल्ली,यशोदा   Published by: , Date: 02/01/2026 12:18:32 pm Share:
  • दिल्ली,यशोदा
  • Published by: ,
  • Date:
  • 02/01/2026 12:18:32 pm
Share:

संक्षेप

दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा।

विस्तार

दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा। इस वीडियो में कुछ हाथियों को कीचड़ में मस्ती करते देखा जा सकता है। छोटे-बड़े सभी हाथी इस कीचड़ को अपने खेल का मैदान बना रहे हैं। वीडियो में हाथियों का आनंद और उनकी मासूमियत साफ दिखाई दे रही है, जिसे देखकर न सिर्फ वन्यजीव प्रेमी बल्कि आम दर्शक भी बेहद खुश हो रहे हैं।वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी अपने शरीर पर कीचड़ उछालते हैं, एक-दूसरे के साथ लड़खड़ाते हैं और कभी-कभी कीचड़ में लोटते हुए आपस में खेलते हैं। कुछ हाथी तो इस मस्ती में इतने खो जाते हैं कि जैसे उन्हें किसी चिंता की परवाह ही नहीं है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। वीडियो पर किसी ने कमेंट किया की " इनको देखकर अपनी बचपन की याद आ गई।" वहीं एक और ने कमेंट करते हुए कहां " कितने क्यूट लग रहे है।"  इस वीडियो को देखकर कई लोगों को अपने बचपन के दिन याद आ गए। बचपन में अक्सर हम भी कीचड़ या पानी में खेलकर खुद को खुश कर लेते थे, बिना किसी डर या रोक-टोक के। हाथियों का यह खेल भी कुछ वैसा ही है – एकदम स्वाभाविक, आनंदमय और बिना किसी बाधा के। यही वजह है कि वीडियो देखने वाले लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।  कीचड़ हाथियों के शरीर को ठंडा रखने, त्वचा को कीटों और रोगाणुओं से बचाने और सूर्य की गर्मी से सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। इस वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि हाथी न केवल खेल रहे हैं बल्कि अपनी जरूरतों को भी पूरा कर रहे हैं। यह देखकर यह समझ में आता है कि प्रकृति ने हर जीव को अपने तरीके से खुश रहने का रास्ता दिया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग हाथियों की मासूमियत की सराहना कर रहे हैं।