-
☰
New School Inauguration: केजरीवाल सरकार में संत एकनाथ कन्या सर्वोदय विद्यालय का हुआ उद्घाटन
- Photo by : Social Media
संक्षेप
दिल्ली: केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने आज संत एकनाथ कन्या सर्वोदय विद्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, "आज हमने केवल इस भवन का नहीं बल्कि देश के सुनहरे भविष्य का उद्घाटन किया है। इन Classrooms में पढ़कर हमारे बच्चे अपने परिवार के साथ-साथ हमारे देश को भी आगे बढ़ाएंगे।"
विस्तार
दिल्ली: केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने आज संत एकनाथ कन्या सर्वोदय विद्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, "आज हमने केवल इस भवन का नहीं बल्कि देश के सुनहरे भविष्य का उद्घाटन किया है। इन Classrooms में पढ़कर हमारे बच्चे अपने परिवार के साथ-साथ हमारे देश को भी आगे बढ़ाएंगे।" आगे उन्होंने कहा, "आज संत एकनाथ कन्या सर्वोदय विद्यालय के साथ-साथ दिल्ली के अनेकों सरकारी स्कूलों की दशा बदल रही है, इसके लिए मैं दिल्लीवालों की तरफ से मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी का धन्यवाद करती हूं।" उनका कहना था कि, "पहले माता-पिता दिल पर पत्थर रखकर अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजा करते थे। तब लगता था कि अगर बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ा दिया तो इनका कोई भविष्य नहीं रह जाएगा। हमारी सरकार ने शिक्षा बजट के साथ-साथ शिक्षकों की ट्रेनिंग का भी बजट बढ़ाया। Principals और Teachers को विदेश में Training के लिए भेजा।" आगे उन्होंने बताया कि, "अरविन्द केजरीवाल जी की सरकार आने से पहले अध्यापकों की ट्रेनिंग पर मात्र 10 करोड़ रुपए का ही खर्चा होता था और अब इसे बढ़ाकर 100 करोड़ से ज्यादा कर दिया है। इसका परिणाम यह हुआ कि आज सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे प्राइवेट स्कूल के बच्चों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। JEE और NEET जैसे Exam में पास हो रहे हैं।"
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू