Contact for Advertisement 9919916171


Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश के राजनीतिक संकट पर भारतीय नेताओं ने दिए बयान 

- Photo by : Social Media

बांग्लादेश   Published by: Admin , Date: 06/08/2024 12:39:25 pm Share:
  • बांग्लादेश
  • Published by: Admin ,
  • Date:
  • 06/08/2024 12:39:25 pm
Share:

संक्षेप

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट उत्प्न्न हो गया है। इस संकट के बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उन्हें सुरक्षित वहां से बाहर निकाला गया। कल तक ये बाते सामने आ रही थी कि, शेख हसीना भारत में शरण लेंगी। 

विस्तार

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट उत्प्न्न हो गया है। इस संकट के बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उन्हें सुरक्षित वहां से बाहर निकाला गया। कल तक ये बाते सामने आ रही थी कि, शेख हसीना भारत में शरण लेंगी। 

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राऊत ने कहा, "जिस देश को हमने बनाया है उस देश की हालत देखिए... वो इसलिए कि लोकतंत्र के नाम पर वहां तानाशाही चल रही थी। विरोधियों को जेल में डाला गया, झूठे मुकदमे चले। महंगाई हो गई बेरोजगारी बढ़ गई। सत्ताधारी घूमते रहे। लोकतांत्रिक देश में जनता एक हद कर सहती है बाद में सड़क पर उतरती है।"

वहीं आम आदमी पार्टी के संजय सिंह का कहना है कि, "बांग्लादेश में जो हुआ, वह आरक्षण को लेकर शुरू हुआ था। इस विषय ने इतना विकराल रूप ले लिया कि प्रधानमंत्री को देश छोड़कर भागना पड़ा। वहां की सरकार ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जेल में डाला। चुनाव प्रभावित करने के भी आरोप प्रधानमंत्री शेख हसीना के ऊपर लगे। मैं उम्मीद करता हूं कि बांग्लादेश में चुनी हुई सरकार स्थापित हो जिसका लोकतंत्र में विश्वास हो और वहां शांति स्थापित हो। अब वहां जो भी सरकार बने, उसके भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनें। इसके साथ ही इस समय हमें सीमाओं पर भी नजर रखने की जरूरत है।"

बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति पर, RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एस जयशंकर पिछले कुछ हफ्तों से चल रही घटनाओं पर नज़र रख रहे हैं और एक खाका भी होगा... यह एक बहुस्तरीय वास्तुकला है... लोकतंत्र की आकांक्षा को संबोधित नहीं किया गया... अगर हम इस पूरी वास्तुकला को समझते हैं, तो यह सब कुछ की परिणति है... शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा... हम इस बहुस्तरीय वास्तुकला को समझने के बाद हमारी सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उसके साथ खड़े होंगे..."

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक अच्छा कदम है कि विदेश मंत्री सभी पार्टी नेताओं को जानकारी दे रहे हैं। हम इस कदम का स्वागत करते हैं... जहाँ तक राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है, हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं। बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह बहुत चिंताजनक है। हम सिर्फ़ यह नहीं कह सकते कि यह सिर्फ़ एक अलोकप्रिय सरकार को गिराने की घटना है, ऐसा लगता है कि यह उससे कहीं ज़्यादा गंभीर है..."

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "बांग्लादेश की परिस्थिति बहुत संवेदनशील है... जिस तरह के हालात इस समय बांग्लादेश में बने हुए हैं वो पूर्व और दक्षिण एशिया के लिए चिंताजनक हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आज दोनों सदनों में इस पर विस्तृत बहस होगी... यह बहुत जरूरी है कि इस मुद्दे पर सदन में बहस हो।"


Featured News