-
☰
Rajasthan Water Logging: जलभराव होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जारी की गाइडलाइंस
- Photo by : Social Media
संक्षेप
राजस्थान: मानसून को देखते हुए देश के तमाम राज्यों की सरकारें क्षेत्र वासियों के बचाव के लिए नए नए उपाय कर रहे है रास्ते निकाल रहे है। राजस्थान में भी भारी बरसात के कारण सभी नदियां अपने उफान पर है और बांधों के टूटने की भी आशंका है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई हिस्सों में तो जलभराव भी हो गया है।
विस्तार
राजस्थान: मानसून को देखते हुए देश के तमाम राज्यों की सरकारें क्षेत्र वासियों के बचाव के लिए नए नए उपाय कर रहे है रास्ते निकाल रहे है। राजस्थान में भी भारी बरसात के कारण सभी नदियां अपने उफान पर है और बांधों के टूटने की भी आशंका है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई हिस्सों में तो जलभराव भी हो गया है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। कई स्थानों पर बारिश ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मैं खुद स्थिति पर नजर बनाए हूं। कुछ जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनी है।" आगे उन्होंने कहा, "कई स्थानों पर नदियों में पानी का तेज बहाव है। बांधो में भी पानी की लगातार आवक हो रही है। ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नदी में नहाने से बचे। निचले स्थानों पर बसे लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। बिजली के पोल और तारों से दूरी बनाकर और बेसमेंट के इस्तेमाल से बचें।" भजन लाल शर्मा ने लोगों को जान बचाने की हिदायत दी। जान माल की सुरक्षा के लिए उन्हें कई उपाय बताए। बता दें कि, राजस्थान सरकार की तरफ से भी कई सुरक्षा के कदम उठाए गए है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू