-
☰
गुजरात: 8326 ग्राम पंचायतों के लिए 22 जून को होगा चुनाव, 9 जून तक होंगे नामांकन दाखिल
- Photo by :
संक्षेप
गुजरात: गुजरात में 8326 ग्राम पंचायतों के लिए 22 जून को चुनाव, 9 जून तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे, 25 जून को मतगणना होगी; आचार संहिता का क्रियान्वयन आज से शुरू।
विस्तार
गुजरात: गुजरात में 8326 ग्राम पंचायतों के लिए 22 जून को चुनाव, 9 जून तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे, 25 जून को मतगणना होगी; आचार संहिता का क्रियान्वयन आज से शुरू। अंततः गुजरात में 8326 ग्राम पंचायतों के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। लंबे समय से लंबित ग्राम पंचायत चुनावों, जिनकी अवधि समाप्त हो चुकी है, की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। कार्यकाल समाप्त हो चुका है और काफी समय हो गया है। लंबित ग्राम पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। 9 जून तक दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन, 10 जून को होगी जांच, 25 जून को होगी मतगणना; आचार संहिता का क्रियान्वयन आज से शुरू। दिनांक - 29/05/2025 अहमदाबाद गुजरात भारत निविडा लाइन समाचार