Contact for Advertisement 9919916171


छत्तीसगढ़: पखांजुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, प्रशासन रही अलर्ट 

- Photo by :

छत्तीसगढ़  Published by: Ajay Barai , Date: 24/02/2025 02:53:21 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Ajay Barai ,
  • Date:
  • 24/02/2025 02:53:21 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: कोयलींबेड़ा पखांजुर में 23 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है! जिसमें 1 लाख 17 हजार 6 सौ 51 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे! जिसमें 199 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं! 75 सरपंच का चुनाव होगा! 

विस्तार

छत्तीसगढ़: कोयलींबेड़ा पखांजुर में 23 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है! जिसमें 1 लाख 17 हजार 6 सौ 51 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे! जिसमें 199 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं! 75 सरपंच का चुनाव होगा! 

420 वार्ड में वार्ड पंच का चुनाव होगा! अगर जनपद पंचायत की बात की जाए तो 25 प्रत्याशी मैदान में होंगे! जिला पंचायत के लिए मैदान में 3 प्रत्याशी होंगे! जिसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है! सारे बूथों के लिए मतदान दल को पखांजुर से रवाना कर दिया गया है! अगर सुरक्षा की बात की जाए तो ASP राकेश कुर्रे ने बताया कि नक्सली क्षेत्र में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं!