-
☰
हरियाणा: कालावाली जैन सरस्वती विद्या मंदिर में अटल कम्युनिटी दिवस का हुआ भव्य आयोजन
- Photo by :
संक्षेप
हरियाणा: डबवाली रोड पर स्थित बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर कालांवाली में अटल कम्युनिटी दिवस का भव्य आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
विस्तार
हरियाणा: डबवाली रोड पर स्थित बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर कालांवाली में अटल कम्युनिटी दिवस का भव्य आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस आयोजन से पूर्व 7 से 11 अप्रैल तक ATL कम्युनिटी वीक के अंतर्गत विभिन्न विशेषज्ञ सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ATL विद्यालयों के छात्रों एवं शिक्षकों को 3D डिजाइनिंग, PCB डिजाइनिंग, NodeMCU, Raspberry Pi एवं वीडियो निर्माण जैसे तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। आज 20 मई को संबंधित क्विज के विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह क्विज बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर में 19 मई को आयोजित करवाई गई थी। प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा व प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।