-
☰
हरियाणा: श्री महाकाल कावड़ संघ द्वारा कावड़ लाने के लिये जत्था रवाना
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: कालावाली श्री महाकाल कावड़ संघ द्वारा कावड़ लाने के लिये रामाबाग के शिव मंदिर से जत्था रवाना हुआ।
विस्तार
हरियाणा: कालावाली श्री महाकाल कावड़ संघ द्वारा कावड़ लाने के लिये रामाबाग के शिव मंदिर से जत्था रवाना हुआ। शिव मंदिर में नगरपालिका नवनियुक्त अध्यक्ष महेश कुमार,हेमंत कुमार, बी. जे.पी. के मण्डल अध्यक्ष लवली गर्ग व डॉक्टर संजीव सिंगला द्वारा पूजा अर्चना की। पंडित राजेश, लीलाधर शर्मा द्वारा मंत्रो का जाप किया गया व शिव भक्तों द्वारा शिवलिंग पर जल अभिषेक किया गया। महाकाल कावड़ संघ के प्रधान ने बताया कि महाकाल कावड़ संघ हरिद्वार से गंगाजल लाकर 23 तारीख को शिवरात्रि के दिन कालावाली पहुंचकर शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया जाएगा। इस मौक़े पर सुशील कुमार, राजेश कुमार, मुकेश यादव, सुनील कुमार, बहादुर सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष महेश कुमार, लवली गर्ग, डॉक्टर संजीव सिंगला, मोहन लाल छाँगा व श्री महाकाल कावड़ संघ के सदस्य उपस्थित थे।