-
☰
हरियाणा: हॉट स्पॉट परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल द्वारा रखी जाएगी पैनी नजर
- Photo by :
संक्षेप
हरियाणा: पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि जैसा कि विदित है कि बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पूर्व में हुई पेपर लीक की घटनाओं के मद्देनजर हॉट स्पॉट परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। डबवाली पुलिस का उद्देश्य है कि परीक्षाओं में पारदर्शिता बरकरार रखी जाए और आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। हर परिस्थिति से निपटने के लिए डबवाली पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
विस्तार
हरियाणा: पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि जैसा कि विदित है कि बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पूर्व में हुई पेपर लीक की घटनाओं के मद्देनजर हॉट स्पॉट परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। डबवाली पुलिस का उद्देश्य है कि परीक्षाओं में पारदर्शिता बरकरार रखी जाए और आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। हर परिस्थिति से निपटने के लिए डबवाली पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन सभी परीक्षा केंद्रों में जहां परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा है, वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है जो आस-पास की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेंगे। साथ ही सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने एरिया में पड़ने वाले सभी गांवों के सरपंचों से सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे और किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस की सहायता करेंगे। इसी तरह सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के लिए पेट्रोलिंग पार्टियां भी बनाई गई हैं जो लगातार परीक्षा केंद्रों की स्थिति का जायजा लेते रहेंगे। स्वयं थाना एवं चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों की परीक्षा शुरू होने से पहले जांच करेंगे। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि होने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
महाराष्ट्र: महात्मा ज्योतिबा फुले हाई स्कूल आष्टी का 97% रहा परिणाम
गुजरात: बोर्ड परीक्षाओं के लिए सरकार की कार्य योजना
Delhi Schools: केजरीवाल सरकार ने कैसे बदली दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था, इन आंकड़ों से समझिए
New School Inauguration: केजरीवाल सरकार में संत एकनाथ कन्या सर्वोदय विद्यालय का हुआ उद्घाटन