Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: हॉट स्पॉट परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल द्वारा रखी जाएगी पैनी नजर  

- Photo by :

हरियाणा  Published by: Mahipal Singh , Date: 04/03/2025 10:49:42 am Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mahipal Singh ,
  • Date:
  • 04/03/2025 10:49:42 am
Share:

संक्षेप

हरियाणा: पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि जैसा कि विदित है कि बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पूर्व में हुई पेपर लीक की घटनाओं के मद्देनजर हॉट स्पॉट परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। डबवाली पुलिस का उद्देश्य है कि परीक्षाओं में पारदर्शिता बरकरार रखी जाए और आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। हर परिस्थिति से निपटने के लिए डबवाली पुलिस पूरी तरह से तैयार है।  

विस्तार

हरियाणा: पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि जैसा कि विदित है कि बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पूर्व में हुई पेपर लीक की घटनाओं के मद्देनजर हॉट स्पॉट परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। डबवाली पुलिस का उद्देश्य है कि परीक्षाओं में पारदर्शिता बरकरार रखी जाए और आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। हर परिस्थिति से निपटने के लिए डबवाली पुलिस पूरी तरह से तैयार है।  

पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन सभी परीक्षा केंद्रों में जहां परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा है, वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है जो आस-पास की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेंगे। साथ ही सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने एरिया में पड़ने वाले सभी गांवों के सरपंचों से सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे और किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस की सहायता करेंगे। 

इसी तरह सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के लिए पेट्रोलिंग पार्टियां भी बनाई गई हैं जो लगातार परीक्षा केंद्रों की स्थिति का जायजा लेते रहेंगे। स्वयं थाना एवं चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों की परीक्षा शुरू होने से पहले जांच करेंगे। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि होने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे।