Contact for Advertisement 9919916171


राजस्थान: भारी बारिश के साथ हवा की तेजी के कारण उड़े टोल टैक्स के चद्दर, लगभग 50 फीट दूर जाकर गिरे

- Photo by :

राजस्थान  Published by: Sunil Kumar Regar , Date: 28/05/2025 05:26:09 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Sunil Kumar Regar ,
  • Date:
  • 28/05/2025 05:26:09 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: भारी बारिश के कारण जीवालिया कांवरिया टोल टैक्स हाईवे, जो कि भीलवाड़ा से ब्यावर का रास्ता है, इस बीच में बने हैं। टोल टैक्स आज भारी हवा के कारण और तेज बारिश के साथ टोल टैक्स के उड़े चादर लगभग 50 फीट दूर जाकर गिरे। एक वाहन चपेट में आया, वह शक्तिग्रस्त हो गया। 

विस्तार

राजस्थान: भारी बारिश के कारण जीवालिया कांवरिया टोल टैक्स हाईवे, जो कि भीलवाड़ा से ब्यावर का रास्ता है, इस बीच में बने हैं। टोल टैक्स आज भारी हवा के कारण और तेज बारिश के साथ टोल टैक्स के उड़े चादर लगभग 50 फीट दूर जाकर गिरे। एक वाहन चपेट में आया, वह शक्तिग्रस्त हो गया। 

चपेट में आने से कोई जनहानि नहीं हुई है। वहां पूरी तरह से सत्याग्रह हो गया। हवा इतनी तेज थी कि पूरे टोल टैक्स पर लगे कंस्ट्रक्शन को अपने साथ उड़ा ले गई और टोल टैक्स पर लगे कर्मचारियों में मच गई कि अचानक हुआ क्या। टोल टैक्स के रास्ते सारे खोल दिए गए। हाईवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची।