Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Indresh Kumar Pandey , Date: 10/11/2025 06:26:29 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Indresh Kumar Pandey ,
  • Date:
  • 10/11/2025 06:26:29 pm
Share:

विस्तार

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बड़गड़ी गांव में स्थित क्रेशर प्लांट की प्रदूषणकारी गतिविधियों ने ग्रामीणों की जिंदगी को दूभर कर दिया है। प्लांट से निकलने वाले धूल और मिट्टी के कण से फसलें और पेड़-पौधे नष्ट हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट के आसपास चारों तरफ सफेद धूल का कुहिरा सा छाया रहता है, जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया है। धूल के कण से फसलें खराब हो रही हैं और लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट से निकलने वाले धूल के कण से धान की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। कटाई के दौरान उड़ने वाली सफेद धूल से मजदूरों को टीवी और दमा जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन द्वारा ध्वनि प्रदूषण भी फैलाया जा रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्लांट प्रबंधन पर 

कार्रवाई की जाए और ग्रामीणों को हो रहे नुकसान का मुआवजा दिया जाए।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को चाहिए कि वह इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और प्लांट प्रबंधन को निर्देश दे कि वे प्रदूषण को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।ग्रामीणों ने सरकार से न्याय की उम्मीद जताई है और मांग की है कि प्लांट प्रबंधन पर लगाम लगाई जाए और ग्रामीणों के हितों की रक्षा की जाए। अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन व सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और लोगों को कैसे सुरक्षा प्रदान करवाती है जिससे जल जीवन व हरियाली तथा फसल आदि सुरक्षित रहें।