-
☰
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने आज 12 किलोग्राम के दो हरे गांजा के पेड़ जप्त किया हैl साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैl जानकारी के अनुसार माडा थाना प्रभारी शिवपुजन मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी निवासी रहिमान सिंह गोड़ द्वारा अपने घर के आँगन मे गांजा का पेड़ लगाया थाl जो लम्बे समय से गांजा की तस्करी मे संलिप्त थाl थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने अपने दलबल के साथ आरोपी के घर दबिश दी l जहा पर आरोपी के घर दोनों हरे गांजा के पेड़ जप्त किया गया साथ ही आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया l गांजा के पेड़ 12 किलो 450 ग्राम पाया गया l जिसकी बाजार मूल्य एक लाख रूपये आकी गयीl पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई का न्यायालय मे पेश किया, जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गयाl इस कार्रवाई मे माडा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, एएसआई अवधेश पटेल, प्रधान आरक्षक रामसुख यादव, कृष्णदेव कुशवाहा, आरक्षक आबिद कुरैशी, धीरेन्द्र पटेल,राजकुमार सिंह अखिल साहू, राकेश यादव की सराहनीय भूमिका रहीl
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया