-
☰
बिहार: हागठबंधन की जनसभा में इमरान प्रतापगढ़ी का जोशीला संबोधन
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: कटिहार जिले के मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को महागठबंधन की विशाल जनसभा हुई।
विस्तार
बिहार: कटिहार जिले के मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को महागठबंधन की विशाल जनसभा हुई। फतेहनगर कालीगंज खेल मैदान में आयोजित इस सभा में हजारों की संख्या में जनता उमड़ पड़ी। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने जोशीले और शायराना अंदाज़ में जनता को संबोधित किया। जनसभा स्थल पर सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था। दोपहर तक पूरा मैदान भर चुका था। लोगों ने हाथों में झंडे-बैनर लिए नारे लगाए —“मनोहर सिंह ज़िंदाबाद!”, “महागठबंधन की जीत तय है! “अबकी बार जनता की सरकार। मंच पर जैसे ही इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे, तालियों और नारों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। उन्होंने कहा कि मनिहारी की यह भीड़ बताती है कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और मनोहर प्रसाद सिंह उस बदलाव की सबसे मजबूत उम्मीद हैं। अपने शायराना अंदाज़ में प्रतापगढ़ी ने कहा — “जो झुक जाए वो सरकार नहीं होती, जो बिक जाए वो नेता नहीं होता, जो जनता के दुख में साथ खड़ा हो, वही असली मनोहर होता है। इसके बाद उन्होंने राजनीति पर तंज कसते हुए कहा — “कहा था देश की तक़दीर बदलेंगे, अब हाल ये है कि बाज़ार ही बेच देंगे, जो हाथ में थी चाय, अब ठेकेदारी है, ये कैसी नई सरकार की तैयारी है!”इस शायरी पर भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं और “इमरान भाई ज़िंदाबाद!” के नारे लगाए। अपने भाषण के दौरान इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा — “मनिहारी की जनता अगर इस बार मनोहर प्रसाद सिंह को जिताती है, तो आने वाले समय में वे सिर्फ़ विधायक नहीं, बल्कि मंत्री पद तक पहुंचेंगे। क्योंकि मनोहर सिंह जनता के सच्चे सिपाही हैं, जो हर हाल में जनता के बीच खड़े रहते हैं।”
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया