Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: पंधेर का पहला इंटरव्यू कहा- बच्चों की लाशें अनजाने में पड़ी रहीं

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Rajput Ranjeet , Date: 10/11/2025 05:42:48 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Rajput Ranjeet ,
  • Date:
  • 10/11/2025 05:42:48 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: हाँ मैंने हवेली में एक कॉलगर्ल बुलाई थी।

विस्तार

गुजरात: हाँ मैंने हवेली में एक कॉलगर्ल बुलाई थी। बच्चों की लाशें घर में पड़ी थीं। मुझे पता नहीं था।'16 हत्या के मामलों में बरी पंधेर का पहला इंटरव्यू। 'हां, हवेली में कॉल गर्ल बुलाई गई थी। घर में बच्चों की लाशें पड़ी थीं, किसी को पता नहीं चला। 'मैं घर पर बहुत कम ही रहता था। उस दौरान कभी मेरा भतीजा तो कभी किसी दोस्त का बेटा हवेली में रहता था। इसी दौरान हवेली में हत्याएँ होती रहती थीं। लाश नौकर सुरेंद्र कोली के बाथरूम में पड़ी थी। यह बाथरूम पहली मंज़िल पर है। इसलिए किसी को पता नहीं चल सका।