Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: फर्जी दस्तावेजों से जमानत करवाने वाला आरोपी अनिल कुमार गिरफ्तार

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Ritesh , Date: 10/11/2025 05:14:41 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Ritesh ,
  • Date:
  • 10/11/2025 05:14:41 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे।

विस्तार

हरियाणा: पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे। विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छीना झपटी के मामले में बठिंडा के दोषी व्यक्ति की जमानत करवाने के मामले में एक आरोपी को काबू कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि माननीय अदालत के आदेश प्राप्त हुए की अनिल पुत्र महावीर निवासी गांव कुलेरी जिला हिसार ने छीना झपटी के एक मामले में बठिंडा पंजाब के एक दोषी व्यक्ति की जमानत पर अपने कागजात कोर्ट में जमा करवाए थे । माननीय कोर्ट द्वारा जमानतदार के दस्तावेजों की जांच की, तो वे फर्जी पाए गए। इस पर माननीय कोर्ट ने फर्जी आधार कार्ड के आधार पर जमानत लेने वाला अनिल कुमार पुत्र महावीर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा तो वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि माननीय अदालत के आदेश प्राप्त होने पर आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान सिविल लाइन थाना की एक पुलिस टीम में महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल पुत्र महावीर निवासी गांव कुलेरी जिला हिसार को फतेहाबाद के नजदीक से काबू कर लिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से फर्जी दस्तावेज के इस नेटवर्क के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।