Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Bansi Lal , Date: 10/11/2025 06:24:09 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Bansi Lal ,
  • Date:
  • 10/11/2025 06:24:09 pm
Share:

विस्तार

हरियाणा: महिला थाना डबवाली टीम ने मंडी डबवाली ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं से किया संवाद नशा संबंधी सूचनाओं के लिए शुरू की गई मानस हेल्पलाइन न. 1933 व महिला हेल्पलाइन 112 एप्प, दुर्गा शक्ति एप्प व ट्रिप मोनिटरिंग सुविधा की दी जानकारी डबवाली 10 नवम्बर । महिला सुरक्षा को लेकर डबवाली पुलिस बहुत संवेदनशील व गंभीरता से कार्य कर रही है । इसके साथ ही महिलाओं को आपात स्थिति में सहायता उपलब्ध करवाने में भी डबवाली की आपातकालीन सेवा डायल 112 व दुर्गा शक्ति टीम पूरी मेहनत व लगन से कार्य कर रही है । जिसके तहत पूर्व में देर रात आपातकालीन स्थिति में मिली महिलाओं को उनकी मंजिल तक सकुशल पहुंचाया गया है । इसी कड़ी में एक और अध्याय जोड़ते हुए महिला थाना प्रभारी उप नि. कमला देवी ने अपनी टीम के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी डबवाली में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मौजूद छात्राओं को महिला सुरक्षा व नशे जैसी सामाजिक बुराई के बारे में जागरूक किया ।


इस संवाद कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला थाना प्रभारी ने बताया कि महिला विरुद्ध अपराध के प्रति सजग रहें तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई किसी भी प्रकार की अभद्र हरकत का डटकर मुकाबला करें । इसके लिए उन्होने 112 एप्प व दुर्गा शक्ति एप्प के महत्व बारे जानकारी दी । उन्होंने सभी से अपील की कि यह दोनों एप्प हर महिला के पास होनी चाहिए । इनकी सहायता से वें किसी भी समय विकट परिस्थिति में पुलिस की मदद ले सकती हैं । अगर महिला रात के समय कहीं से आ रही हो या जा रही हो वह अकेली होने पर भी किसी भी परिस्थिति में खुद को असुरक्षित महसूस न करें । आपकी एक कॉल पर महिला पुलिस आपकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी व ट्रिप मॉनिटरिंग के तहत महिला को उसके गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंचा देगी । इस दौरान उन्होंने कहा कि डबवाली की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है । उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह-जगह जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, तथा डबवाली एरिया के स्कूलों तथा कॉलेजों के आसपास सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं व पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार स्कूल और कॉलेज के सुबह खुलने तथा छुट्टी होने के समय सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी बरती जा रही है  । डबवाली पुलिस महिला सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है । आमजन में विश्वास बढाना व अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करना ही 

डबवाली पुलिस का मुख्य उद्देश्य है ।
उन्होने मौजूद छात्राओं से अपील की कि वे नशे के खिलाफ आवाज उठाएं और अगर आस पास या परिवार का सदस्य नशे में लिप्त है, तो उसे इससे बाहर निकालने में मदद करें । उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वाले की सूचना देता है, तो उसका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । नशे के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ पुलिस प्रशासन ही नहीं जनसाधारण के सहयोग को संयुक्त अभियान है । नशा तस्करों व नशा पीड़ितों की सूचना पुलिस को देकर अभियान में अपनी जनभागीदारी निभाने में कोई भी हिचकिचाहट न बरतें । नशे से सम्बन्धित किसी प्रकार की सूचना राष्ट्रीय नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की हेल्पलाइन न. 1933 पर देकर नशे की खरीद फरोख्त पर अंकुश लगाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं । इसके अलावा अपने नजदीकी थाना व चौकी या नशा मुक्ति  टीम को इसकी सूचना देकर नशा मुक्त समाज बनाने में सार्थक कदम उठाए ।