-
☰
राजस्थान: नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण, दलित समाज के सशक्तिकरण का लिया संकल्प
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: जाटव वेलफेयर सोसाइटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें श्री प्रेम कृष्ण शर्मा वरिष्ठ एडवोकेट, श्री आर पी सिंह जी रिटायर्ड ADGP, श्री भाग चंद मीना( IRS Ret) , श्री आर डी सिंह (पूर्व संस्था अध्यक्ष) एवं पूरन मल बेरी (महासचिव अजाक) ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री प्यारेलाल 'शकुन', वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम प्रकाश बौद्ध, महासचिव श्री दुलीचंद् भदौरिया, अतिरिक्त महासचिव श्री गंगाराम वर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री हर सहाय जाटव को संविधान की शपथ दिलाई गई।
विस्तार
राजस्थान: जाटव वेलफेयर सोसाइटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें श्री प्रेम कृष्ण शर्मा वरिष्ठ एडवोकेट, श्री आर पी सिंह जी रिटायर्ड ADGP, श्री भाग चंद मीना( IRS Ret) , श्री आर डी सिंह (पूर्व संस्था अध्यक्ष) एवं पूरन मल बेरी (महासचिव अजाक) ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री प्यारेलाल 'शकुन', वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम प्रकाश बौद्ध, महासचिव श्री दुलीचंद् भदौरिया, अतिरिक्त महासचिव श्री गंगाराम वर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री हर सहाय जाटव को संविधान की शपथ दिलाई गई। सभी पदाधिकारियों ने अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए समाज के प्रति समर्पित होकर पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन करने का वचन दिया. सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर, जोतिवा फुले, पेरियार, तथा शहीद भगत सिंह आदि महान विचारकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत से प्रेरणा ग्रहण करते हुए, वर्तमान राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिस्थितियों का वैज्ञानिक अध्ययन/ विश्लेषण करते हुए दलित, वंचित, पीड़ित जाटव समाज एवं अन्य शोषित वर्ग को ब्राह्मणवाद, मनुवाद, अंधविश्वास एवं पूंजीवादी मानसिक गुलामी से मुक्ति के लिए तन, मन ,धन से संघर्ष करने के लिए वचन- बद्ध हुए। बाद में श्री प्यारेलाल 'शकुन' ने अपने वक्तव्य में जाटव समाज के सामूहिक विवाह एवं अन्य अनिसुचित जातियों के मध्य सामूहिक विवाह कराने का प्रयत्न करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जाटव वहुल जिलों में जाटव वेलफेयर सोसाइटी का विस्तार किया जायेगा तथा दलित समाज में व्याप्त अंधविश्वासों और मनुवादी मानसिकता के खिलाफ भी संघर्ष चलाये जाने के कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जायेगी। अन्य वक्ताओं ने भी उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष जारी रखने तथा अनुसूचित जातियों के बीच से ब्राह्मणवाद को मिटाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया। इसी बीच श्री राम प्रकाश वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा स्वरचित कविता पाठ किया जिसकी सभी ने तालियां बजाकर तारीफ की।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया