-
☰
राजस्थान: श्री देवनारायण भगवान नवकुंड विष्णु महायज्ञ, 10 नवंबर को होगा समापन
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: डूंगर पर श्री देवनारायण भगवान नवकुंड आत्मक श्री विष्णु महायज्ञ दिनांक 2 नवंबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक समस्त ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी भक्ता ग्राम घटियावली चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम घटियावली में घटियावलीमें नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का 9 कुंडात्मक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
विस्तार
राजस्थान: डूंगर पर श्री देवनारायण भगवान नवकुंड आत्मक श्री विष्णु महायज्ञ दिनांक 2 नवंबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक समस्त ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी भक्ता ग्राम घटियावली चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम घटियावली में घटियावलीमें नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का 9 कुंडात्मक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 2 नवंबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन दिन में हवन होगा। रात्रि में भजन संध्या का प्रोग्राम होता है और हवन के बाद महाप्रसादी का वितरण होता है, जिसमें कई श्रद्धालु भाग लेते हैं आज दिनांक 9 नवंबर 2025 को भीलवाड़ा जिले की मंडल तहसील देवमाली के भोपाजी पी पधारे हैं। यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया और यज्ञ का पूर्णाहुति एवं समापन समारोह दिनांक 10 नवंबर 2025 को होगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भक्तजन आएंगे। यह स्थान चित्तौड़गढ़ जिले के घटियावली गांव में डूंगर का स्थान के नाम से जाना जाता है, जो ग्राउंड रोड पर स्थित है।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया