Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: डीएवी बबराला के तीन विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मंचों पर बढ़ाया विद्यालय का गौरव

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ghansyam Das , Date: 10/11/2025 10:24:46 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ghansyam Das ,
  • Date:
  • 10/11/2025 10:24:46 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: डीएवी बबराला के नौनिहालों ने चमकाया अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मंच  तीन विद्यार्थियों ने रचा गौरवशाली कीर्तिमान।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: डीएवी बबराला के नौनिहालों ने चमकाया अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मंच  तीन विद्यार्थियों ने रचा गौरवशाली कीर्तिमान। डी ए वी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, इंदिरा धाम, बबराला के छात्रों ने एक बार फिर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। विद्यालय के तीन विद्यार्थियों एंजेल गुप्ता कक्षा 11 विज्ञान, युवराज सिंह राणा कक्षा 12 विज्ञान तथा सोही विश्वास कक्षा 12 विज्ञान, ने विभिन्न प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का परचम लहराया है। कक्षा 11 की छात्रा एंजेल गुप्ता ने इमर्स एजुकेशन निबंध प्रतियोगिता आयोजक: इमर्स एजुकेशन, लंदन  में अपनी प्रभावशाली लेखनी से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त कर सम्मान सूची में स्थान पाया है। कक्षा 12 के विद्यार्थी युवराज सिंह राणा ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई आई आई टी बॉम्बे के उद्यमिता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित युरेका जूनियर–2025 में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं कक्षा 12 की छात्रा सोही विश्वास ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  सी बी एस ई  एवं ऑटोमोबाइल स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल ओलिंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, बेंगलुरु में आयोजित होने वाले अंतिम चरण के लिए चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के प्राचार्य श्री आनन्द स्वरूप सारस्वत ने इन उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि,हमारे विद्यार्थियों ने निरंतर परिश्रम और उत्कृष्टता के प्रति समर्पण का परिचय दिया है। यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह युवा पीढ़ी की रचनात्मक और नवोन्मेषी सोच का प्रतीक भी है। विद्यालय के चेयरमैन एवं यारा फर्टिलाइज़र्स कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री एम.एस. प्रसाद ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि डी ए वी बबराला के विद्यार्थी निरंतर वैश्विक मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उपलब्धियाँ उनके उज्ज्वल भविष्य और विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्कृति का प्रमाण हैं। मैं सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। विद्यालय परिवार ने तीनों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि वे इसी प्रकार आगे भी विद्यालय, समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।