Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को किया गया प्रेरित

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Dilip Kumar , Date: 10/11/2025 10:04:40 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Dilip Kumar ,
  • Date:
  • 10/11/2025 10:04:40 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: खड्डा पंचायत क्षेत्र के राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान में शनिवार को एक विशेष मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: खड्डा पंचायत क्षेत्र के राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान में शनिवार को एक विशेष मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ कुमार और डायरेक्टर राजकिशोर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। मतदाता के विचारों और मतदान के माध्यम से ही जनप्रतिनिधियों का चयन होता है, जो आगे चलकर सरकार का निर्माण करते हैं। अतः प्रत्येक नागरिक का यह राष्ट्र धर्म बनता है कि वह मतदान अवश्य करे और लोकतंत्र को मजबूत बनाए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक — दिलीप कुमार सिंह, आशु कुमारी, रामेश्वर कुमार, मदीना खातून, रूपम कुमारी, सेतुबंध कुमार, फिरोज आलम, रिशु कुमार, सबीना खातून, ईफ्त आरा, नाजिया खातून, ब्यूटी कुमारी, जयकुमार, शैलेश कुमार, मधुसूदन प्रसाद, विनोद प्रसाद, गोलू कुमार तथा दीपराज आर्य — ने भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) को 100% मतदान करने का संकल्प लेने की अपील की। कार्यक्रम में सरपंच पति कन्हैयालाल चौधरी एवं मुखिया पुत्र राहुल कुमार ने भी भाग लिया और लोगों से मतदान को लोकतंत्र का उत्सव मानते हुए इसमें सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रधर्म निभाने और 100% मतदान सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ हुआ।