Contact for Advertisement 9919916171


बिहार: बबलू सुरेन ने जन सुराज पार्टी का चुनावी कार्यालय किया उद्घाटित

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Md Firoz Alam , Date: 01/11/2025 01:51:58 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Md Firoz Alam ,
  • Date:
  • 01/11/2025 01:51:58 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल तेज हो गई है।

विस्तार

बिहार: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के विधायक प्रत्याशी बबलू सुरेन ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान माहौल पूरी तरह जोशीला और उत्साहपूर्ण नजर आया। बबलू सुरेन के समर्थन में पार्टी झंडों और बैनरों से पूरा इलाका सजा दिखा। उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए बबलू सुरेन ने कहा कि मनिहारी विधानसभा आज भी विकास से कोसों दूर है। जनता की उम्मीदें बार-बार टूटी हैं, अब बदलाव का समय आ गया है। अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो मैं मनिहारी को विकास के नए रास्ते पर ले जाने का काम करूंगा।” उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी की सोच साफ है- “जनता की सरकार, जनता के द्वार”। उनका कहना था कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, पार्टी कार्यकर्ता, ग्रामीण महिला और युवा वर्ग मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि अबकी बार क्षेत्र में ईमानदार और जनता से जुड़े नेता की जरूरत है। जन सुराज पार्टी के नेताओं का कहना है कि बबलू सुरेन मनिहारी की जनता की असली आवाज हैं और इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है। अमदाबाद में हुए इस कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि जन सुराज पार्टी आने वाले चुनाव में एक मजबूत दावेदार के रूप में उतरने की तैयारी में है।अमदाबाद में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते जन सुराज पार्टी के विधायक प्रत्याशी बबलू सुरेन- मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक रहे मौजूद।