-
☰
बिहार: मालाबार केरल बिरयानी रेस्टोरेंट’ का किया गया शुभारंभ
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: प्रखंड अंतर्गत महानंदा बांध स्थित घासीया चौक पर शुक्रवार सुबह 10 बजे मालाबार केरल चिकन एंड मटन बिरयानी रेस्टोरेंट’ का विधिवत उद्घाटन मोहम्मद रहमान नदवी एवं रेस्टोरेंट ओनर एम.डी. अली ने फीता काटकर किया।
विस्तार
बिहार: प्रखंड अंतर्गत महानंदा बांध स्थित घासीया चौक पर शुक्रवार सुबह 10 बजे मालाबार केरल चिकन एंड मटन बिरयानी रेस्टोरेंट’ का विधिवत उद्घाटन मोहम्मद रहमान नदवी एवं रेस्टोरेंट ओनर एम.डी. अली ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एम.डी. अली ने बताया कि रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बिरयानी, चिकन तंदूरी, गोभी मंचूरियन सहित कई प्रकार के स्वादिष्ट दक्षिणी भारतीय और मुगलई व्यंजन परोसे जाएंगे।उन्होंने कहा कि एक प्लेट बिरयानी 120 रूपया ऑर्डर करने पर ग्राहकों को एक बोतल बिसलेरी पानी मुफ्त प्रदान किया जाएगा। रेस्टोरेंट में सभी व्यंजन ताज़ा और ऑर्डर के अनुसार तैयार किए जाएंगे ताकि ग्राहकों को शुद्ध और बेहतरीन स्वाद का अनुभव मिल सके।उद्घाटन समारोह में रहमान नदवी, हिजूर रहमान नदवी, डॉ. मुख्तार आलम, शमीम अख्तर समेत कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया