Contact for Advertisement 9919916171


बिहार: पंचायत में वोट बहिष्कार सड़क, पुल और इलाज की मांग पर अड़े ग्रामीण

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Md Manjar Dhuniya , Date: 08/11/2025 10:01:50 am Share:
  • बिहार
  • Published by: Md Manjar Dhuniya ,
  • Date:
  • 08/11/2025 10:01:50 am
Share:

संक्षेप

बिहार: दरभंगा जिला के कुशेश्वर अस्थान के अंतर गत शुगराईन पंचायत में दिनांक 2/10/2025/चुनाव को लेकर वोट नहीं गिराया सुगराईन के जनता का केहना है।

विस्तार

बिहार: दरभंगा जिला के कुशेश्वर अस्थान के अंतर गत शुगराईन पंचायत में दिनांक 2/10/2025/चुनाव को लेकर वोट नहीं गिराया सुगराईन के जनता का केहना है। कि हमारे मांग जब तक पूरा नहीं करेगा तबतक हम चुनाव को लेकर वोट नहीं देंगे।  यहां बहुत सारे प्रॉब्लम है। सुगराईन के जनता का मांग पहला मांग ये है कि हमारे यहां रोड की सुविधा हो ताकि हम सुरक्षित जगह जा सको दूसरा मांग ये है कि पुल की सुविधा हो हमे नदी को पार करके जाना परता है अक्सर नदी पार करते समय नाऊ पलट जाते है जिससे हमारे यहां बहुत सारे ग्रामीण को मौत का सामना करना पड़ा है तीसरा सवाल ये है कि हस्पताल तो है पर बहा जाने का कोई सुविधा नहीं है बहा जाने का पक्की सड़क हो और बहा अच्छी इलाज हो ये हमारी मांग है और जबतक ये हमारी मांग पूरा नहीं करेगा तबतक है हम वोट को बहिष्कार करते रहेंगे और हमारे गांव में कोई भी मुसीबत आता है तो कोई भी पदाधिकारी हमारे गांव नहीं आते है जिससे हम खुद ही गांव बले मुसीबत का सामना करना पड़ता है सुगराईण के जनता का कहना है कि हमें उम्मीद है कि हमारी आवाज को सरकार तक पहुंचे और हमारी मांग को पूरा करेंगे और और फिर हम लोग वोट देंगे।