-
☰
बिहार: सुगराईण पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क, अस्पताल की मांग पर वोट का बहिष्कार किया
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान के अंतर्गत सुगराईण पंचायत में दिनांक/6/11/2025/को वोट नहीं दिया सुगराईण के जनता का कहना है की जब तक हमारी मांग पूरा नहीं करेगा तब तक हम वोट को बहिष्कार करते रहेंगे।
विस्तार
बिहार: दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान के अंतर्गत सुगराईण पंचायत में दिनांक/6/11/2025/को वोट नहीं दिया सुगराईण के जनता का कहना है की जब तक हमारी मांग पूरा नहीं करेगा तब तक हम वोट को बहिष्कार करते रहेंगे। सुगराईण के जनता का पहला मांग है कि हमारे यहां पर रोड की सुविधा चाहिए ताकि हम सही सुरक्षित जगह जा सके दूसरा मांग यह है कि पुल की सुविधा हो हमें नदी को पार करके जाना पड़ता है। अक्सर नदी पार करते समय नाव पलट जाते हैं, जिससे हमारे यहां बहुत सारे ग्रामीण को मौत का सामना करना पड़ता है तीसरा सवाल यह है कि अस्पताल तो है पर वहां जाने का कोई सुविधा नहीं है। वहां जाने का पक्की सड़क हो और वहां अच्छी इलाज हो यह हमारी मांग है और जब तक यह हमारी मांग पूरा नहीं करेगा। तब तक हम वोट को बहिष्कार करते रहेंगे और हमारे गांव में कोई भी मुसीबत आता है तो कोई भी पदाधिकारी नहीं आते हैं, जिससे हम गांव वाले खुद ही मुसीबत का सामना करना पड़ता है हमें उम्मीद है कि हमारे गांव का प्रॉब्लम सरकार सुनेगा और जो जो चीज की हमे मांग है उसे पूरा करेगा।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया