-
☰
Saurabh Bhardwaj vs Delhi LG: BJP के LG साहब दिल्लीवालों के Tax के पैसे से अपना चेहरा चमकायेंगे- AAP सौरभ भरद्वाज
- Photo by : Social Media
संक्षेप
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भरद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधते हुए दिल्ली के उप राज्यपाल को भी घेरे में ले लिया। उन्होंने कहा, "BJP और उनके नेता अपने सोशल मीडिया पर नैरेटिव चला रहे हैं। हमारी पार्टी के नेता अपना नैरेटिव चला रहे हैं। हम सभी राजनैतिक लोग हैं और अपना नैरेटिव चला सकते हैं, लेकिन LG साहब एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं। वह कैसे कोई नैरेटिव चला सकते हैं। यह संविधान के ख़िलाफ़ है।"
विस्तार
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भरद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधते हुए दिल्ली के उप राज्यपाल को भी घेरे में ले लिया। उन्होंने कहा, "BJP और उनके नेता अपने सोशल मीडिया पर नैरेटिव चला रहे हैं। हमारी पार्टी के नेता अपना नैरेटिव चला रहे हैं। हम सभी राजनैतिक लोग हैं और अपना नैरेटिव चला सकते हैं, लेकिन LG साहब एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं। वह कैसे कोई नैरेटिव चला सकते हैं। यह संविधान के ख़िलाफ़ है।" आगे उनका कहना था, "भारतीय संविधान में राष्ट्रपति, राज्यपाल और उपराज्यपाल को तमाम क़ानूनी छूट मिली हुई हैं, लेकिन उपराज्यपाल विनय सक्सेना जी का यह काम सरासर ग़ैरक़ानूनी है। BJP के LG साहब दिल्लीवालों के Tax के पैसे से अपना चेहरा चमकायेंगे। यह दिल्ली विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने की साज़िश है।" दिल्ली मंत्री का कहना था, "दिल्ली में उपराज्यपाल विनय सक्सेना जी ने अपनी सोशल मीडिया को Handle करने के लिए कंपनी को Hire करने का टेंडर निकाला है। सोशल मीडिया पर अपना चेहरा चमकाने के लिए BJP के LG साहब ने दिल्लीवालों के Tax के पैसे से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करने का फ़ैसला लिया है।"