-
☰
Manish Sisodia: 10 लाख के मुचलके पर मनीष सिसोदिया को मिली जमानत
- Photo by : Social Media
संक्षेप
सुप्रीम कोर्ट ने आज मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है। बीते 17 महीनों से मनीष सिसोदिया बिना किसी कसूर के जेल की सजा काट रहे थे। शराब घोटाले में उनका भी नाम सामने आया था, लेकिन इतने महीनों में भी जब कोई कुछ साबित नहीं कर पाया तो इतने महीनों बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दे ही दी।
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट ने आज मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है। बीते 17 महीनों से मनीष सिसोदिया बिना किसी कसूर के जेल की सजा काट रहे थे। शराब घोटाले में उनका भी नाम सामने आया था, लेकिन इतने महीनों में भी जब कोई कुछ साबित नहीं कर पाया तो इतने महीनों बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दे ही दी। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए कुछ शर्ते रखी है। मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद थे। उनके छूटते ही आम आदमी पार्टी के लोगों में खुशी की लहर दौर पड़ी है। आप दफ्तर में मिठाइयां बनती जा रही है। सिसोदिया परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं दूसरी ओर आप मंत्री आतिशी मंच पर भाषण देते समय भावुक हो गई तो दूसरी ओर संजय सिंह और बाकी नेता मनीष सिसोदिया के 17 महीनो का हिसाब भाजपा से मांग रहे है।