-
☰
छत्तीसगढ़: अस्वस्थ वृद्धा हुलासो बाई को सूरजपुर से रायगढ़ प्रसामक गृह भेजा गया
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: अस्वस्थ वृद्धा श्रीमती हुलासो बाई को समाज कल्याण विभाग सूरजपुर ने भेजा रायगढ़ स्थित प्रसामक गृह।
विस्तार
छत्तीसगढ़: अस्वस्थ वृद्धा श्रीमती हुलासो बाई को समाज कल्याण विभाग सूरजपुर ने भेजा रायगढ़ स्थित प्रसामक गृह। समाज कल्याण विभाग सूरजपुर द्वारा वृद्ध महिला श्रीमती हुलासो बाई, पति स्व. रंजन, निवासी ग्राम अजबनगर के अत्यंत वृद्धावस्था एवं अस्वस्थ स्थिति को देखते हुए समुचित देखभाल हेतु रायगढ़ स्थित प्रसामक गृह में भेजा गया है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व में भेजे गए वृद्ध व्यक्ति श्री शंकर, निवासी भटगांव, सूरजपुर को रायगढ़ प्रसामक गृह से वापस लाकर वृद्धाश्रम सूरजपुर में दाखिल कराया गया है। संबंधित प्रकरण पर सखी वन स्टॉप सेंटर सूरजपुर द्वारा जानकारी दी गई थी कि श्रीमती हुलासो बाई मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं तथा उनके परिजन उनके साथ नहीं हैं। महिला की समुचित देखभाल एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई तथा एक नर्स एवं महिला आरक्षक की उपस्थिति में उन्हें रायगढ़ के प्रसामक गृह भेजा गया।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया