Contact for Advertisement 9919916171


छत्तीसगढ़: धान खरीदी की तैयारी को लेकर बैठक एवं प्रशिक्षण आयोजित

- Photo by : social media

छत्तीसगढ़  Published by: Prabhesh Mishra , Date: 08/11/2025 05:51:37 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Prabhesh Mishra ,
  • Date:
  • 08/11/2025 05:51:37 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: धान खरीदी की तैयारी को लेकर बैठक एवं प्रशिक्षण आयोजित जिले में आगामी धान खरीदी कार्य को सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विस्तार

छत्तीसगढ़: धान खरीदी की तैयारी को लेकर बैठक एवं प्रशिक्षण आयोजित जिले में आगामी धान खरीदी कार्य को सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर,खाद्य अधिकारी, उप संचालक कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी, सहकारी बैंक के प्रतिनिधि, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारी, आर.ए.ई.ओ. कृषि, पटवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान समितियों की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की गई और धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अवैध धान को जिले में आने से रोकने के लिए नियमित एवं सख्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संग्रहण केंद्रों की तैयारी, बारदाना की व्यवस्था  की तैयारी एवं परिवहन व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने खरीदी की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संचालित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।  उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों के रकबा समर्पण के मामलों में कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। इस दौरान सभी आरएईओ  को समितियों में डी सी एस सर्वे में धान रकबा के आंकड़े, एग्रीस्टेक पंजीयन किसानों की जानकारी, किसानों द्वारा लिए गए ऋणों की जानकारी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार किसानों को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिंदुवार ढंग से धान खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया ताकि बिना किसी समस्या के धान खरीदी किसानों से की जा सके और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस दौरान बताया गया कि धान खरीदी प्रक्रिया में टोकन तुंहर हाथ एप की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र में स्वयं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकेंगे।