Contact for Advertisement 9919916171


छत्तीसगढ़: पुलिस ने साइबर, सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति जागरूकता अभियान आयोजित

- Photo by : social media

छत्तीसगढ़  Published by: Prabhesh Mishra , Date: 07/11/2025 05:26:38 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Prabhesh Mishra ,
  • Date:
  • 07/11/2025 05:26:38 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र के मनोरंजन गृह सभागार में पुलिस विभाग, सूरजपुर द्वारा आयोजित किया गया साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान। एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र के मनोरंजन गृह सभागार में पुलिस विभाग द्वारा साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान आयोजित किया गया।

विस्तार

छत्तीसगढ़: एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र के मनोरंजन गृह सभागार में पुलिस विभाग, सूरजपुर द्वारा आयोजित किया गया साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान। एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र के मनोरंजन गृह सभागार में पुलिस विभाग द्वारा साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर शामिल हुए। माननीय महोदय ने विस्तार से तीनों विषयों के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए सभी को सतर्क रह कर साइबर ठगी से बचने की सलाह दी तथा यातायात नियमों का पालन करने तथा नशे से भावी पीढ़ी को बचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय महाप्रबंधक, भटगाँव क्षेत्र श्री दिलिप बोबडे साहब द्वारा की गई। श्री बोबडे साहब ने अपने उद्बोधन में साइबर ठगी के वारदातों का ज़िक्र करते हुए सभी से सतर्क रहने का अनुरोध किया एवं इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर माननीया जिला पंचायत अध्यक्षा, सूरजपुर, अध्यक्षा नगर पंचायत, भटगाँव, अध्यक्ष नगर पंचायत, जरही, मंत्री प्रतिनिधि श्री ठाकुर राजवाड़े सहित आसपास के गाँवों के सरपंच, पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। थाना प्रभारी, भटगाँव मो. सरफराज फ़िरदौसी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।