-
☰
छत्तीसगढ़: जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य शुरू
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 4 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है।
विस्तार
छत्तीसगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 4 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है। इस कार्य के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा जिले के सभी पंजीकृत मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में समस्त बी.एल.ओ. को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। बी.एल.ओ. अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और गणना पत्रक भरवाने के साथ-साथ नए एवं भावी मतदाताओं से फार्म-6 भरवाकर नाम जोड़ने का कार्य भी कर रहे हैं। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा ने बताया कि जिले के सभी तहसील और जिला स्तर पर हेल्प डेस्क एवं आईटी डेस्क की स्थापना की गई है, जहां उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स मतदाताओं को नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं। साथ ही, टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से भी मतदाता अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान वर्तमान मतदाता सूची 2025 के साथ-साथ पूर्व में वर्ष 2003 में किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण के मतदाताओं का भी सत्यापन किया जा रहा है। मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.voters.eci.gov.in पर जाकर स्वयं भी अपने विवरण की जांच कर सकते हैं और ऑनलाइन गणना पत्रक भरकर पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। बी.एल.ओ. की सहायता के लिए वॉलेंटियर्स की नियुक्ति किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों द्वारा मतदान केन्द्रों हेतु नियुक्त बूथ लेवल एजेण्ट को भी प्रशिक्षित किया गया है, जिससे पुनरीक्षण कार्य को सटीक, पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सके।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया