-
☰
Extramarital Affair: शादीशुदा युवक के घर प्रेमिका ने किया ड्रामा, पुलिस को खुदकुशी की झूठी खबर दी
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: प्यार हो या शादी रिश्ते में अगर कोई तीसरा आ जाता है तो रिश्ते खराब हो ही जाते है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: प्यार हो या शादी रिश्ते में अगर कोई तीसरा आ जाता है तो रिश्ते खराब हो ही जाते है। आज के समय में लोगों के लिए अपने पार्टनर को धोखा देना आम बात हो गई है। कुछ लड़के एक पार्टनर होने के बाद भी कई पार्टनर से बात करते है और कुछ लोग शादीशुदा होने के बाद भी अपने पार्टनर को चीट करते है। ऐसे ही गोरखपुर में भी एक शाशादीशुदा आदमी ने अपने पार्टनर को चीट किया, जिसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड आधी रात को उसके घर आ धमकी और हैरान रह गई। ये मामला गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के पॉश मोहल्ले बेतियाहाता का है, जहां युवक ने इंस्टाग्राम पर बेंगलुरु की एक युवती से कुछ महीने बातचीत शुरू की, जिसके बाद दोनों के बिच दोस्ती हो गई। दोस्ती होने के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार गया। युवक पहले से ही शादीशुदा था लेकिन उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कहा था की वो कुंवारा है, जिसके बाद युवती उससे बहुत प्यार करने लगी। दोनों की सोशल मीडिया पर रोज बाते होने लगी। शुक्रवार की रात युवक की प्रेमिका आधी रात को बेंगलुरु से उसके घर आ पहुंची। प्रेमिका जब घर में घुसी तो चौक गई। प्रेमिका युवक की पत्नी को देखकर हैरान रह गई और उसका पारा चढ़ गया। उसने युवक के घर में बहुत ड्रामा किया। युवक की पत्नी से पहले तो कहासुनी हो रही थी, जिसके बाद लड़ाई हाथापाई तक चली गई, जब युवक की पत्नी ने युवक से मदद मांगी तो प्रेमिका और भी ज्यादा गर्म हो गई। युवक खड़े होकर ये सब देख रहा था।प्रेमिका इस मामले में खुद न फंसे और प्रेमी पर सारा इल्जाम आ जाए। इसके लिए प्रेमिका ने खुद पुलिस को फ़ोन करके कहां एक महिला ने खुदकुशी कर ली है, जल्दी आ जाइये, जिसके बाद पुलिस मौके पर युवक के घर पहुंची तो वहां सब ठीक था। पुलिस को पुरे मामले की जानकारी दी गई। युवक ने प्रेमिका से शादी का वादा भी किया था। हालांकि किसी ने भी पुलिस कम्प्लेन नहीं की।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया