-
☰
गुजरात: गांधीधाम में आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल इटालिया का भव्य स्वागत किया
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: आज दिनांक 07/11/25 को गांधीधाम, मध्य गुजरात राज्य में आम आदमी पार्टी के लोकप्रिय विधायक गोपालभाई इटालिया का भव्य स्वागत किया गया।
विस्तार
गुजरात: आज दिनांक 07/11/25 को गांधीधाम, मध्य गुजरात राज्य में आम आदमी पार्टी के लोकप्रिय विधायक गोपालभाई इटालिया का भव्य स्वागत किया गया। करछ तथा आसपास के गांवों, तालुकाओं और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में उमड़े थे। इस अवसर पर गोपालभाई इटालिया ने गुजरात और देश की दुर्दशा पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा पुलिस तंत्र की कड़ी आलोचना की। उन्होंने करछ में हो रही ड्रग्स की तस्करी, बढ़ती नशाखोरी, खुलेआम बिकती शराब, खनिज माफिया, डॉनगिरी और गौचर जमीनों पर हो रहे कब्जे जैसी गतिविधियों का पर्दाफाश किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि गुजरात तथा देश में परिवर्तन लाने के लिए योग्य लोगों को सत्ता में लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार हर 12/12 मह, जो जनता को कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाती। इसलिए इस सरकार को बदलने के लिए तैयार हो जाओ। करछ समेत सभी नेताओं ने गोपालभाई इटालिया का मेमेंटो और शॉल ओढ़ाकर भव्य सम्मान किया। नवयुवकों ने तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया