-
☰
गुजरात: प्राइवेट हॉस्पिटलों में बिना रसीद वसूली पर आशाबेन सोजीत्रा ने उठाई आवाज
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: गुजरात में प्राइवेट हॉस्पिटल, दवाखाने और लैबोरेटरी में जांच फीस के रूप में जो राशि ली जाती है, उसकी रसीद डॉक्टरों या अस्पतालों की ओर से अधिकांश मामलों में नहीं दी जाती।
विस्तार
गुजरात: गुजरात में प्राइवेट हॉस्पिटल, दवाखाने और लैबोरेटरी में जांच फीस के रूप में जो राशि ली जाती है, उसकी रसीद डॉक्टरों या अस्पतालों की ओर से अधिकांश मामलों में नहीं दी जाती। इस विषय पर “न्याय एवं अधिकार समिति” की जामनगर तालुका वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती आशाबेन अरविंदभाई सोजीत्रा ने आवाज उठाई है। न्याय एवं अधिकार समिति, गुजरात की जामनगर तालुका वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती आशाबेन अरविंदभाई सोजीत्रा (पटेल), सैटेलाइट पार्क, रंजीत सागर रोड, जामनगर, गुजरात ने बताया कि हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट हॉस्पिटलों, प्राइवेट दवाखानों और प्राइवेट लैबोरेटरी में ज्यादातर मरीजों को जांच के नाम पर डॉक्टरों, लैबोरेटरी या छोटे-बड़े दवाखानों के माध्यम से फीस ली जाती है, लेकिन रसीद या बिल नहीं दिया जाता। इस मामले में अब गुजरात की जनता जागरूक हो चुकी है। इस पर गुजरात सरकार को जांच करनी चाहिए और बिल देने का नियम अनिवार्य करना चाहिए, ताकि सरकार को टैक्स की राशि मिल सके, जो विकास के कार्यों में उपयोगी साबित होगी। इस प्रकार हर साल लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये के टैक्स की चोरी हो रही है। गुजरात सरकार को इस दिशा में सख्त जांच शुरू करनी चाहिए और राज्य में फर्जी डॉक्टरों, फर्जी नर्सों, फर्जी दवाखानों व लैबोरेटरी के लाइसेंस की जांच करनी चाहिए। संभावना है कि इस जांच के दौरान गुजरात में कई फर्जी डॉक्टर और फर्जी लैबोरेटरी उजागर होंगी। इसलिए गुजरात सरकार को तत्काल जांच प्रारंभ करनी चाहिए।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया