-
☰
गुजरात: लाखोटा तालाब गंदगी से भरा, सफाई की मांग जोर पकड़ने लगी
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: लाखोटा तालाब की सफाई के लिए न्याय एवं अधिकार समिति की जामनगर तालुका उपाध्यक्ष श्रीमती आशाबेन ए. सोजीत्रा की मांग।
विस्तार
गुजरात: लाखोटा तालाब की सफाई के लिए न्याय एवं अधिकार समिति की जामनगर तालुका उपाध्यक्ष श्रीमती आशाबेन ए. सोजीत्रा की मांग। गुजरात के जामनगर शहर के बीचोंबीच स्थित लाखोटा तालाब में बहुत अधिक गंदगी फैल गई है। शहर के लोग तालाब में कचरा फेंकते हैं, जिसके कारण पानी अत्यधिक दूषित हो गया है। इस कचरे की वजह से तालाब में मौजूद जीव-जंतु मर रहे हैं। जामनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को यह कचरा शीघ्र ही साफ करवाना चाहिए। इस विषय में जामनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कर्मचारी तथा स्वास्थ्य विभाग को लाखोटा तालाब का निरीक्षण कर, जल्द से जल्द इस दुर्गंध फैलाने वाले कचरे की सफाई करनी चाहिए — ऐसी जनता की मांग है। इस कचरे के कारण मच्छरों का बहुत आतंक है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। मच्छरों से डेंगू, टाइफॉयड जैसे बुखार फैल रहे हैं। इसलिए मेरी और हमारी न्याय एवं अधिकार समिति की मांग है कि यदि इस सफाई का कार्य शीघ्र नहीं किया गया, तो हम जामनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को लिखित आवेदन के रूप में सूचित करेंगे।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया