Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पांथावाड़ा में नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

- Photo by : social media

गुजरात,प्रकाश कुमार पोपट   Published by: , Date: 03/11/2025 02:15:51 pm Share:
  • गुजरात,प्रकाश कुमार पोपट
  • Published by: ,
  • Date:
  • 03/11/2025 02:15:51 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के अंतर्गत पांथावाड़ा जिला पंचायत की बैठक में नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन सांतरवाड़ा के ब्रह्माणी माताजी मंदिर परिसर में किया गया।

विस्तार

गुजरात: “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के अंतर्गत पांथावाड़ा जिला पंचायत की बैठक में नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन सांतरवाड़ा के ब्रह्माणी माताजी मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला भाजपा मंत्री दिनेशभाई मेवाड़ा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के लिए आत्मनिर्भरता से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती। भारत को आर्थिक रूप से नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा शुरू किया गया “स्वदेशी अपनाओ” अभियान ही एक सशक्त और स्वावलंबी भारत के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शक सिद्ध होगा। तालुका भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गणपतभाई राजगोर ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत विश्व की एक बड़ी महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे समय में हमें अपनी शक्ति, कौशल और संसाधनों की पहचान कर अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादन के स्रोत विकसित करने होंगे। तालुका सेवा सहकारी मंडली के चेयरमैन नटवरभाई चौधरी ने कहा कि —“स्व में ही सृष्टि है, और देश में ही दृष्टि” — इस भावना के साथ हमें भारत को एक नई दिशा में आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि हमें निरंतर स्वदेशी का आग्रह बनाए रखना चाहिए और आगामी दो दशकों के लिए उत्कृष्ट योजनाएँ तैयार करनी चाहिए।स्नेह मिलन समारोह में गंगेश्वर धाम के सदागीरी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को आशीर्वचन दिए। इस सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के इंचार्ज गणपतभाई राजगोर, पालनपुर की पूर्व विधायक रेखाबेन खनोस, जिला पंचायत सदस्य सवसीभाई पटेल, तालुका भाजपा अध्यक्ष दिनेशभाई बोक्का, पांथावाड़ा APMC के वाइस चेयरमैन गणपतभाई पुरोहित, दांतीवाड़ा तालुका पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रमेशभाई घाड़िया, सेवा सहकारी मंडली के चेयरमैन नटवरभाई चौधरी, पांथावाड़ा APMC के पूर्व चेयरमैन हरजीभाई भूतडिया, वगताभाई पुरोहित सहित कई गणमान्य नागरिक, अग्रणी कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।