Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नववर्ष स्नेहमिलन समारोह आयोजित

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Rajput Ranjeet , Date: 03/11/2025 10:46:54 am Share:
  • गुजरात
  • Published by: Rajput Ranjeet ,
  • Date:
  • 03/11/2025 10:46:54 am
Share:

संक्षेप

गुजरात: आज कलोल तालुका के खटराज गांव में विक्रम संवत-2082 नववर्ष के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत सांतेज जिला पंचायत सीट के स्नेहमिलन समारोह में उपस्थित होकर देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ नववर्ष की शुभकामनाएं आदान-प्रदान करने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ।

विस्तार

गुजरात: आज कलोल तालुका के खटराज गांव में विक्रम संवत-2082 नववर्ष के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत सांतेज जिला पंचायत सीट के स्नेहमिलन समारोह में उपस्थित होकर देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ नववर्ष की शुभकामनाएं आदान-प्रदान करने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी साहब के 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को पूरा करने के लिए "हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी" अभियान के अंतर्गत उपस्थित सभी लोगों ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लिया तथा विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस मैत्रीपूर्ण समारोह में मुख्य वक्ता एवं पूर्व जिला महासचिव श्री आई.बी. वाघेला, जिला भाजपा महासचिव श्री रमेशजी ठाकोर, सांतेज जिला पंचायत सदस्य श्री रश्मिजी ठाकोर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामाजी ठाकोर, तालुका भाजपा अध्यक्ष श्री भार्गवभाई पटेल, तालुका पंचायत अध्यक्ष श्री शकराजी ठाकोर, जिला एवं तालुका पंचायत सदस्य, संगठन पदाधिकारी, सरपंच एवं दोनों दलों के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।