-
☰
गुजरात: असमय बारिश से फसलें बर्बाद, कांग्रेस ने मुआवजा व ऋण माफी की मांग की
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: असमय बारिश से फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा और फसल ऋण माफी की मांग को लेकर कांग्रेस ने बोडेली मामलतदार को सौंपा ज्ञापन।
विस्तार
गुजरात: असमय बारिश से फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा और फसल ऋण माफी की मांग को लेकर कांग्रेस ने बोडेली मामलतदार को सौंपा ज्ञापन। छोटाउदेपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से हुई असमय बारिश के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। फसलें बर्बाद होने से किसान मुश्किल में हैं। इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने किसानों के साथ मिलकर बोडेली मामलतदार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उचित मुआवजा और फसल ऋण माफी की मांग की गई है। राज्यभर में असमय बारिश के कारण कई इलाकों में खेती को भारी नुकसान हुआ है। छोटाउदेपुर जिले में विशेष रूप से धान, कपास, सोयाबीन और सब्जियों की फसलों पर इसका बड़ा असर देखा गया है। कई किसानों की फसलें पानी में डूब गई हैं, जबकि कुछ किसानों की उपज पर सीधी मार पड़ी है। इस वजह से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।किसानों की इस परेशानी को लेकर छोटाउदेपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज किसानों के साथ जन आक्रोश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में किसान इसमें शामिल हुए और अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने की मांग की। कांग्रेस के नेताओं और किसानों के प्रतिनिधियों ने बोडेली मामलतदार कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। किसानों का फसल ऋण तुरंत माफ किया जाए। असमय बारिश से हुई फसलों की बर्बादी का उचित मुआवजा दिया जाए। गलत जमीन मापणी को रद्द किया जाए। फसल बीमा योजना को पुनः शुरू कर हर किसान को उसका लाभ मिले। पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराया जाए। नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेस ने कहा कि किसान लगातार कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। बारिश की अनियमितता ने फसलें नष्ट कर दी हैं, और सरकार की ओर से राहत न मिलने से किसानों की स्थिति और खराब हो रही है। इसलिए राज्य सरकार से मांग की गई है कि वह तुरंत सर्वे कर किसानों की स्थिति जाने और उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करे ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया