-
☰
हरियाणा: मेडिकल नशे की 4,650 कैप्सूल बरामद कर दो मेडिकल सील किए
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: मेडीकल नशे पर डबवाली पुलिस की धरपकड़ तेज थाना कालांवाली पुलिस का मेडिकल नशे के कारोबार करने वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए 4,650 नशे में दुरुपयोग होने वाले कैप्सूल बरामद करते हुए किए दो मेडिकल सील
मेडिकल नशे और उसका काला कारोबार करने वालों के लिए डबवाली में कोई जगह नहीं एसपी डबवाली।
विस्तार
हरियाणा: मेडीकल नशे पर डबवाली पुलिस की धरपकड़ तेज थाना कालांवाली पुलिस का मेडिकल नशे के कारोबार करने वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए 4,650 नशे में दुरुपयोग होने वाले कैप्सूल बरामद करते हुए किए दो मेडिकल सील
मेडिकल नशे और उसका काला कारोबार करने वालों के लिए डबवाली में कोई जगह नहीं एसपी डबवाली। अपराध पर अंकुश लगाने वाली डबवाली पुलिस जहां मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण स्थापित करते हुए नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है, वहीं नशे में प्रयुक्त होने वाले गोलियों व कैप्सूलों की कालाबाजारी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई कर रही है । क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के प्रयासों की इस कड़ी में प्रबंधक थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार और प्रभारी चौकी कालांवाली पीएसआई प्रवीण कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल नशे की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ा एक्शन लेते हुए 4,650 नशे में दुरुपयोग होने वाले कैप्सूल व गोलियां बरामद करते हुए मंडी कालांवाली के दो मेडिकल सील करने में कामयाबी हासिल की है। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि उन्होने गुप्त सूचना के आधार पर मुरार मेडीकल स्टोर मंडी कालांवाली पर रेड की तो वहां पर नशे में दुरुपयोग होने वाले कैप्सूल मिले जो मौका पर डीसीओ केशव वशिष्ठ को बुलाकर चेक किए तो मेडिकल स्टोर पर 150 कैप्सूल सिग्नेचर के बरामद हुए, जो डीसीओ केशव वशिष्ठ के द्वारा मेडिकल को सील करते हुए प्रोपराइटर गौरव मित्तल को नोटिस देकर कैप्सूलों को कब्जा में लिया गया।
इसी तरह प्रभारी चौकी कालांवाली पीएसआई प्रवीण कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडी कालांवाली के ही कुणाल मेडिकल स्टोर पर डीसीओ केशव वशिष्ठ के साथ मिलकर रेड की तो वहां पर 1,200 गोलियां टेम्पेन्डोल व 3,300 कैप्सूल सिग्नेचर बरामद हुए । जो डीसीओ केशव वशिष्ठ के द्वारा मेडिकल को सील करते हुए प्रोपराइटर मुकेश कुमार निवासी वार्ड न. 3 मंडी कालांवाली को नोटिस देकर नशे में दुरुपयोग होने वाले कैप्सूलों व गोलियों को कब्जा में लिया गया। उन्होने बताया कि मेडिकल स्टोर की आड में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । डबवाली पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें । इसके अलावा कई नशीली गोलियां एन.डी.पी.एस. एक्ट में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है । पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें । अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया