-
☰
राजस्थान: आसींद के धौली का लाल सुनील भारतीय सेना में इंजीनियर बने, ओड़िशा में होगा सैन्य प्रशिक्षण
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: धोली निवासी सुनील s/o हरफूल जी जाट का भारतीय थल सेना मे इंजिनियर के पद हेतू अंतिम रूप से चयन हो गया | चयन की सूचना मिलने पर दोस्तों, परिवारजनो व ग्रामीणो मे खुशी की लहर दौड़ गई |
विस्तार
राजस्थान: धोली निवासी सुनील s/o हरफूल जी जाट का भारतीय थल सेना मे इंजिनियर के पद हेतू अंतिम रूप से चयन हो गया | चयन की सूचना मिलने पर दोस्तों, परिवारजनो व ग्रामीणो मे खुशी की लहर दौड़ गई | सुनील अपने गाँव से पहला फौजी बना है , सुनील ने कठोर परिश्रम, लगन तथा अनुशासन से ये उपलब्धि हासिल की है| जिससे पुरे गाँव का नाम रोशन हुआ है, सुनील ने कक्षा 10th तक की शिक्षा अपने गाँव के सरकारी स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौली से तथा 12 वीं राजकीय P. M. Shree school आसींद से की सुनील एक किसान परिवार से आता है जिसने खेती में घर वालों का हाथ बटाते हुए गांव में रहकर ही बिना किसी अकादमी के तैयारी की और प्रथम प्रयास में ही सेना में भर्ती हो गया अब ओड़िशा के गोपालपुर मे सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।