-
☰
हरियाणा: सिरसा में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर जिला स्तरीय समारोह, विधायक रणधीर पनिहार रहे मुख्य अतिथि
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: मां भारती को समर्पित देशभक्ति और आध्यात्मिकता के भाव से भरे वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला स्तरीय स्मरोणोत्सव का आयोजन किया गया।
विस्तार
हरियाणा: मां भारती को समर्पित देशभक्ति और आध्यात्मिकता के भाव से भरे वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला स्तरीय स्मरोणोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नलवा विधानसभा के विधायक रणधीर पनिहार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पहले मुख्यातिथि, अन्य अतिथियों, विद्यार्थियों व उपस्थितजनों ने वंदे मातरम् प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र ने मुख्यातिथि विधायक रणधीर पनिहार व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और सभी को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम तथा अंबाला में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। नलवा विधानसभा के विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार ने 11 साल में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर देश व दुनिया को उसका महत्व और उससे जुड़े पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया गया है। यहीं वह गीत है, जिसने देश की आजादी की लड़ाई में एकता व जोश भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि यह एक गीत नहीं बल्कि आजादी की लड़ाई का एक महत्वपूर्ण घटक रहा है। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में इसे एक साथ गाया जा रहा है। इससे पहले कभी ऐसा प्रयास नहीं हुआ जो अब किया गया है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि आजादी की लड़ाई में वंदे मातरम् का योगदान देश वासियों को बताया जाए। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक शब्दकोश या साधारण गीत नहीं है, यह गीत में आजादी की लड़ाई के अहम पलों का साक्षी है। उन्होंने कहा कि वर्षों से जो चीजें बहुत महत्वपूर्ण थी, लेकिन उन्हें दर्शाया नहीं गया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भी जनमानस के सामने रखा है। यह वह मंत्र है जिसने पराधीन भारत की सोई हुई चेतना को जगाया और स्वतंत्रता की लड़ाई को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि हमें भी संकल्प लेना चाहिए कि हमें विकसित भारत और विकसित राज्य बनाने में अपनी भूमिका निभानी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर समाज हित के लिए काम कर रही है और इन योजनाओं की जानकारी भी जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही, उनका लाभ मिलना भी सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई।
समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत व हरियाणवी संस्कृति पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चत्तरगढ़पट्टी की छात्रा ने वंदे मातरम् गीत पर एकल नृत्य, राजकीय स्कूल नाथूसरी कलां, साहुवाला द्वितीय, पनिहारी की छात्राओं ने ग्रुप डांस तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय स्कूल सिकंदरपुर की छात्रा व उनकी टीम ने सोलो सॉन्ग प्रस्तुत किया। राजकीय स्कूल भावदीन के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर आधारित स्किट प्रस्तुत की। वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहुवाला द्वितीय की टीम को 51 हजार रुपये, सोलो सांग प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को 5100-5100 रुपये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्य प्रतिभागियों को 1100 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, नगर परिषद के चेयरमैन शांति स्वरूप, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, जिला समाज कल्याण अध्किारी सत्यवान ढिलोड, भाजपा प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य, भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, जिला महामंत्री हनुमान कुंडु, अंबर सिंह, पार्षद सुमन शर्मा, मीरां देवी, मुकेश मेहता, सावरमल गुर्जर, आमजन, स्कूलों के विद्यार्थी मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया