Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: बीएसपी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में द्रविड़ फौज का धरना, राज्यपाल व प्रधानमंत्री को ज्ञापन

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Rammehar , Date: 07/11/2025 04:00:56 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Rammehar ,
  • Date:
  • 07/11/2025 04:00:56 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: राष्ट्रीय सामाजिक क्रांतिकारी संघ (द्रविड फौज) जनपद शाहजहांपुर टीम के द्वारा आज दिनांक 6 नवंबर 2025 को थाना क्षेत्र तिलहर में बीएसपी सक्रिय कार्यकर्ता सत्यभान जी की हत्या के प्रकरण एवं अन्य समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करके जिलाधिकारी महोदय जी को संबोधित माननीय राजपाल महोदय उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया।

विस्तार

हरियाणा: राष्ट्रीय सामाजिक क्रांतिकारी संघ (द्रविड फौज) जनपद शाहजहांपुर टीम के द्वारा आज दिनांक 6 नवंबर 2025 को थाना क्षेत्र तिलहर में बीएसपी सक्रिय कार्यकर्ता सत्यभान जी की हत्या के प्रकरण एवं अन्य समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करके जिलाधिकारी महोदय जी को संबोधित माननीय राजपाल महोदय उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया। नेतृत्व बागी विक्रम सिंह व अमित कुमार आजाद जीने किया साथ में उपस्थित रहे। सुरजीत सिंह टाइगर ,आशुतोष आनंद बाल्मिकी, बादल मंसूरी, फिरोज राजा मंसूरी, राजा कठेरिया, एडवोकेट सुरेशपाल सिंह गौतम, एडवोकेट राजकमल, एडवोकेट् संदीप गौतम, एडवोकेट मोहित कठेरिया, एडवोकेट रजनीश कोहली, शेखर आजाद, कमल किशोर, आशीष कुमार, अरविंद कोहली, आंजीत कनौजिया आरेंद्र कुमार, विशाल कुमार, अनिल कुमार, जय शिव गौतम, अनिकेश गौतम, वीरेंद्र पाल, राहुल, विकास गौतम, विरेद्र कुमार गौतम, आदि।