Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Ritesh , Date: 08/11/2025 05:02:50 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Ritesh ,
  • Date:
  • 08/11/2025 05:02:50 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने अपने पुत्र भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीष सिंगला व पौत्र लक्ष्य सिंगला के साथ नई दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति भवन में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन जी से शिष्टाचार भेंट की।

विस्तार

हरियाणा: ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने अपने पुत्र भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीष सिंगला व पौत्र लक्ष्य सिंगला के साथ नई दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति भवन में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन जी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात पुरानी यादों को ताज़ा करने और उपराष्ट्रपति को उनके नए दायित्व के लिए बधाई देने के उद्देश्य से हुई। प्रोफेसर गणेशी लाल, मनीष सिंगला व लक्ष्य सिंगला ने उपराष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। यह मुलाकात इसलिए भी ख़ास थी, क्योंकि दोनों वरिष्ठ नेता तब पड़ोसी राज्यों के संवैधानिक प्रमुख थे। प्रो. गणेशी लाल ओडिशा के राज्यपाल थे, जबकि माननीय उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी झारखंड के राज्यपाल के रूप में सेवा दे रहे थे। एक ही समय में दो पड़ोसी राज्यों के राज्यपाल के रूप में काम करने के दौरान दोनों के बीच प्रगाढ़ संबंध रहे, जिसे उपराष्ट्रपति भवन में याद किया गया। मनीष सिंगला ने बताया कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने अपने-अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया और राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की। यह शिष्टाचार भेंट दोनों महानुभावों के बीच गहरे सम्मान और व्यक्तिगत मैत्री को दर्शाती है, जो उनकी नई जिम्मेदारियों के बावजूद बरकरार है।