Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: नशे के खिलाफ जंग में पुलिस प्रशासन के साथ आमजन की भागीदारी की अहम भूमिका

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Darshan Singh , Date: 08/11/2025 10:21:55 am Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Darshan Singh ,
  • Date:
  • 08/11/2025 10:21:55 am
Share:

संक्षेप

हरियाणा: एसपी डबवाली निकिता खट्टर आईपीएस ने गांव मीठड़ी के विद्यालय में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों, साइबर अपराधों, महिला सुरक्षा के बारे में दी महत्वपूर्ण जानकारी। न

विस्तार

हरियाणा: एसपी डबवाली निकिता खट्टर आईपीएस ने गांव मीठड़ी के विद्यालय में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों, साइबर अपराधों, महिला सुरक्षा के बारे में दी महत्वपूर्ण जानकारी। नशा तस्करी की सूचना पुलिस को देकर नशा मुक्त समाज की दिशा में सार्थक कदम उठाएं। पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस ने आज नशा मुक्त भारत  अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव मीठड़ी में पहुंचकर विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने, साइबर अपराधों से सचेत रहने व महिला सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए । उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क पर चलते समय यातायात नियमों को ध्यान में रखने और अंडरएज वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को शपथ दिलाई कि वे न तो नशा करेंगे, ना करने देंगे और ना ही नशा बिकने देंगे । सभी विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने व डबवाली को नशा मुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में चर्चा की और उन्होंने कहा कि नशे के कारण बहुत सी समस्याएं पैदा होती हैं जिसमें सबसे पहले है स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं जिसमें व्यक्ति अंदर से खोखला होने लगता है और व्यक्ति अपनी धन संपत्ति को नशे में उड़ाने लगता है और पैसा खत्म होने के बाद वह चोरी लूट जैसी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देता है । उन्होंने बताया कि उक्त समस्याओं से बचने का एक ही उपाय है कि आप नशे से दूर रहें तथा जिस व्यक्ति को नशे की लत लग चुकी है वह योग व्यायाम करें और अपने मन को इतना मजबूत बनाएं कि वह अपने आप को नशे से दूर रख सके । उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर समाज हित व देशहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया । वहीं युवाओं से खेलों में रुचि लेकर गांव स्तर पर स्टेडियम या खेल मैदान कबड्डी, क्रिकेट,वॉलीबाल,फुटबाल जैसी खेलें खेलने की अपील की । उन्होंने आगे कहा कि नशा तस्करी से सम्बन्धित किसी भी सूचना के लिए मानस हेल्पलाइन न. 1933 या डबवाली पुलिस के हेल्पलाइन न. 9138999745 पर काल करें व इसके अलावा अपने नजदीकी थाना, चौकी व नशा मुक्ति टीम को सूचना देकर नशा मुक्त समाज में अपनी भागीदारी निभाएं । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसी तरह साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधों को रोकने में सरकार, प्रशासन ही नहीं उपभोक्ता की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । ऐसे हमलों को रोकने में उपभोक्ताओं की सजगता और सतर्कता की बहुत बड़ी भूमिका होती है । साइबर अटैक से बचाव के लिए आवश्यक है कि उपभोक्ता, फोरम, वेबसाइट पर अपनी संवेदनशील जानकारी ईमेल आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर न करें । अपना पासवर्ड मजबूत रखें, कोई भी लिंक क्लिक करने से पहले देखें कि वह वेबसाईट ठीक है या नहीं । उन्होंने बताया कि स्पैम मैसेज को खोलने से बचें और ओपन वाईफाई का इस्तेमाल न करें उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि बैंक कभी भी आपसे एटीएम कार्ड नम्बर, सी.वी.वी., यू.पी.आई., ओ.टी.पी. तथा पिन आदि की मांग नहीं करता है। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन न. 1930 पर अपनी  शिकायत दर्ज कराएं और अपने नजदीकी थाना में साइबर हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दें । डबवाली पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है। महिला सुरक्षा के बारे में छात्राओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखना बेहद जरूरी है । उन्होंने छात्राओं को आगाह किया कि सोशल मीडिया पर अक्सर लड़कियां अपने फोटो व निजी जानकारियां साझा कर लेती हैं । जिस तरह से साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, उससे बचने के लिए जरूरी है कि इस तरह की जानकारियों को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा ना करें । उन्होने छात्राओं को बताया कि असामाजिक तत्वों के कमजोर अंगों पर वार करके अपनी रक्षा की जा सकती है । इस दौरान किसी भी लड़की या महिला को डरना नहीं चाहिए । यदि कभी किसी ऐसी स्थिति में फंस भी जाएं आत्मविश्वास बनाए रखें । इस अवसर पर उन्होने छात्राओं को ट्रिप मॉनिटरिंग सर्विस, डायल 112 एप्प व दुर्गा शक्ति एप्प की भी जानकारी दी और बताया कि किसी भी संकट की स्थित में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है । इन सुविधाओं के माध्यम से वे अपने सफर को सुरक्षित व बिना डर के पूरा कर सकती हैं । डबवाली पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है। इस जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के प्रबंधक महिला थाना उप नि. कमला देवी व अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र गर्ग, सरपंच मीठड़ी अमृतपाल सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।