Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी जानकारी

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Ritesh , Date: 08/11/2025 04:55:51 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Ritesh ,
  • Date:
  • 08/11/2025 04:55:51 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा को सुनिश्चित करने व उनकी यात्रा को सफल व सुगम बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ आमजन को यातायात नियमों की सीख देने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं।

विस्तार

हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा को सुनिश्चित करने व उनकी यात्रा को सफल व सुगम बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ आमजन को यातायात नियमों की सीख देने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत यातायात पुलिस कालांवाली प्रभारी उप नि. भूप सिंह ने मंडी कालांवाली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली व मंडी डबवाली में एएसआई जसपाल ने गोल चौक मंडी डबवाली पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव डबवाली के विद्यार्थियों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के अहम नियमों की जानकारी दी।
सड़क सुरक्षा के संदेश को प्रसारित करते हुए। उन्होने बताया कि कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है कि वह यातायात नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि अक्सर लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण सड़क हादसे होते हैं, जिनमें लोगों की जान भी चली जाती है, ऐसे अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना और सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना है । इसी कड़ी में विद्यार्थियों को भी इस मुहिम से जोड़ा गया, ताकि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से यातायात नियमों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की और कहा कि युवा पीढ़ी यदि इन नियमों का पालन करेगी तो समाज में सड़क सुरक्षा की स्थिति और बेहतर होगी। ट्रैफिक सिग्नल, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग से होने वाले खतरे, शराब पीकर गाड़ी चलाने के दुष्परिणाम और अन्य यातायात नियमों के  के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल विद्यार्थियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आम नागरिकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।