Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: डबवाली में SP ने RMP डॉक्टरों व केमिस्टों को दिए निर्देश, नशामुक्त जिला बनाने की शपथ

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Mahipal Singh , Date: 01/11/2025 05:06:06 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mahipal Singh ,
  • Date:
  • 01/11/2025 05:06:06 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: आज दिनांक 01-11-025 को माननीय पुलिस अधीक्षक डबवाली के द्वारा आर.एम.पी. डॉक्टर  व केमिस्ट डबवाली की मीटिंग सदर थाना में  ली गई

विस्तार

हरियाणा: आज दिनांक 01-11-025 को माननीय पुलिस अधीक्षक डबवाली के द्वारा आर.एम.पी. डॉक्टर  व केमिस्ट डबवाली की मीटिंग सदर थाना में  ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिशा निर्देश दिए गए के कोई भी केमिस्ट डॉक्टर द्वारा प्रिसक्राइब की गई मेडिसिन ही बेचेगा। वह नशे की कोई मेडीसिन नहीं बेचेगा। इसी प्रकार ‌आर एम पी डॉक्टर को निर्देश दिए। किसी भी मरीज को डॉक्टर ऐसी दवाई नहीं लिखेगा, जो नशा में प्रयुक्त हो रही है और सिरिंज का प्रयोग करने के बाद प्रॉपर तरीके से डिस्पोज किया जाएगा। इस अवसर पर केमिस्ट व आर. एम.पी. डॉक्टर को नशा मुक्ति जिला बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर केशव विशिष्ट ड्रग कंट्रोल ऑफिसर, आर. एम. पी. डॉक्टर व उप निरीक्षक सुभाष चंद्र सुरक्षा शाखा, पी.आर.ओ. निरीक्षक श्री मति सर्वजीत कौर व 119केमिस्ट व ,46 आरएमपी डॉक्टर अन्य कर्मचारी हाजिर थे।