Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: पुलिस भर्ती के नाम पर 6 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी अजय पाटीदार की गिरफ्तारी जल्द

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Nitin Lahore , Date: 08/11/2025 05:56:02 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Nitin Lahore ,
  • Date:
  • 08/11/2025 05:56:02 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: इंदौर में पुलिस आरक्षक भर्ती लगवाने के नाम पर एक युवती से 6 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: इंदौर में पुलिस आरक्षक भर्ती लगवाने के नाम पर एक युवती से 6 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने तत्काल धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। मूल रूप से देवास की रहने वाली युवती इंदौर में रहकर कोचिंग करती है। उसे एक आरोपी का फोन आया, जिसने खुद को पुलिस आरक्षक बताया और कहा कि वह 6 से 6.50 लाख रुपए लेकर उसकी जॉब लगवा देगा। युवती ने उसकी वॉइस रिकॉर्डिंग और चैट सुरक्षित कर क्राइम ब्रांच को दे दी।जांच में सामने आया कि आरोपी का नाम अजय पाटीदार है, जो बागली, देवास का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड भी मिलने की बात सामने आई है। क्राइम ब्रांच की टीम जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।