Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: दादा गुरु ने ओंकारेश्वर से शुरू की चौथी पैदल नर्मदा परिक्रमा, 1800 दिनों से अधिक अखंड तपस्या का रहा अनोखा रिकॉर्ड

- Photo by : SOCIAL MEDIA

मध्य प्रदेश  Published by: Radheshyam Gurjar , Date: 05/11/2025 05:58:24 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Radheshyam Gurjar ,
  • Date:
  • 05/11/2025 05:58:24 pm
Share:

विस्तार

मध्य प्रदेश:  तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर से आ रही है बड़ी खबर मां नर्मदा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने का संकल्प लेकर 1800 दिनों से अधिक अखंड  निराहार उपासक महान विभूति संत श्री दादा गुरु ने आज तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के गोमुख घाट पर पहुंचकर अपनी चौथी पैदल नर्मदा परिक्रमा यात्रा आरंभ की दादा गुरु के साथ उनके सैकड़ो  अनुयाई भी साथ चल रहे थे नर्मदे हर हर हर महादेव से सारी तीर्थ नगरी गूंज उठी बता दे की दादा गुरु भारतवर्ष के ऐसे पहले संत हैं जो 18 महीने से अधिक समय तक मात्र सिर्फ मां नर्मदा के जल पर ही निर्भर होकर कड़ी  तपस्या 

 त प साधना कर रहे हैं नर्मदा परिक्रमा यात्रा में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी पहलाद पटेल पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरुण यादव होंगे मोटका में शामिल मांधाता विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नारायण पटेल बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे दादा गुरु की परिक्रमा यात्रा का पहला पड़ाव मोटका खेड़ी घाट नर्मदा तट पर होगा जहां पर सत्संग प्रवचन एवं भजन संध्या के साथ ही भंडारे का कार्यक्रम भी आयोजित होगा दादा गुरु वरिष्ठ समाजसेवी ओम श्री मां नर्मदा धाम के संस्थापक श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी के आश्रम पर रात्रि विश्राम करेंगे।