-
☰
मध्य प्रदेश: हनुमना पुलिस ने आपरेशन मुस्कान में अपहृत 17 वर्षीय बालिका को सुरक्षित बरामद
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: थाना हनुमना पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को दस्तयाब कर बालिका के पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री दिलीप सोनी के निर्देशन मे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मउगंज श्री विक्रम सिह , एसडीओपी मऊगंज श्रीमती सची पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकड़े के कुशल नेतृत्व मे थाना हनुमना पुलिस स्टाफ ने आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को दस्तयाब किया तथा बालिका को बहला फुसलाकर साथ ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: थाना हनुमना पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को दस्तयाब कर बालिका के पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री दिलीप सोनी के निर्देशन मे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मउगंज श्री विक्रम सिह , एसडीओपी मऊगंज श्रीमती सची पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकड़े के कुशल नेतृत्व मे थाना हनुमना पुलिस स्टाफ ने आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को दस्तयाब किया तथा बालिका को बहला फुसलाकर साथ ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 22.06.25 को फरियादीया उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख करायी कि इसकी लड़की जिसकी उम्र 17 साल 10 माह है दिनांक 19/06/2025 को घर से धोती सिलाई को कहकर निकलती थी जो शाम तक घऱ वापस नही आई लड़की की पता तलास स्कूल ,आस पास एवं नात रिस्तेदारी मे किया जिसका कही कोई पता नही चला । रिपोर्ट पर अपराध धारा 137(2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपहृता की पता तलास विवेचना दौरान अपहृता को साइबर सेल मउगंज की मदद से दिनांक 03.11.25 को दस्तयाब किया गया तथा अपहृता से पूछताछ कर कथन लेख किया गया एवं न्यायालय मे कथन कराया गया जो अपहृता द्वारा शिवम कुमार कोल पिता रमेश कोल उम्र 20 वर्ष निवासी अटरिया थाना हनुमना द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाना एवं इसके साथ दुष्कर्म करना बतायी । प्रकरण मे धारा 87,64(2)(एन) बीएनएस एवं 5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा कर तत्काल अलग अलग टीम बनाकर रवाना किया गया तथा आरोपी शिवम कुमार कोल पिता रमेश कोल उम्र 20 साल निवासी अटरिया थाना हनुमना जिला मउगंज म.प्र. को गिरफ्तार कर दिनांक 05.11.25 को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। नाम पता आरोपीः- शिवम कुमार कोल पिता रमेश कोल उम्र 20 साल निवासी अटरिया थाना हनुमना जिला मउगंज म.प्र. सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी हनुमना निरी. अनिल काकड़े , उनि यू.बी सिह , आर. विवेकानन्द यादव तथा म.आर. प्रीती यादव, थाना हनुमना तथा प्र.आर. विमल कुशवाहा , आर. भावेश साइबर सेल मउगंज की सराहनीय भुमिका रही।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया