Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: ब्यौहारी सिंधी समाज ने 556वीं जयंती पर निकाली प्रभात फेरी और वितरित किया प्रसाद

​​​​​​

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Durgesh Kumar Gupta , Date: 05/11/2025 05:08:05 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Durgesh Kumar Gupta ,
  • Date:
  • 05/11/2025 05:08:05 pm
Share:

विस्तार

मध्य प्रदेश: 556वीं जयंती नगर भ्रमण शोभायात्रा सिन्धी गुरुद्वारा से बनसुकली चौराहा होते हुए टोपन तिराहा लक्ष्मी नारायण मंदिर खटकरिया तालाब मेन रोड होते हुए एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समस्त सिंधी समाज छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक महिलाएं शामिल हुए एवं भाव खुशी के साथ प्रभात फेरी में शामिल हुए  मानवता, सत्य और सेवा के अद्वितीय प्रतीक सिंधी एवं सिख पंथ के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी 

महाराज के 556वें प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिशः नमन। उन्होंने आज से पाँच शताब्दी पूर्व समाज में संगठन, समानता और सदाचार की जो नींव रखी, उसी पर आज भारत की सामाजिक व नैतिक व्यवस्था दृढ़ता से खड़ी है। आज ब्यौहारी में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी महाराज की पावन स्मृतियों को नमन किया एवं खुशियों के साथ प्रभात फेरी एवं लंगर प्रसाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ