-
☰
मध्य प्रदेश: भव्य रूप से मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: शहडोल 03 नवम्बर 2025- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर व्यौहारी मुख्यालय के विनायक पैलेस ब्यौहारी में भव्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: शहडोल 03 नवम्बर 2025- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर व्यौहारी मुख्यालय के विनायक पैलेस ब्यौहारी में भव्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारीगण, विद्यार्थियों, स्थानीय कलाकारों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री शरद जुगलाल कोल रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा ने की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षी सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष ब्यौहारी श्रीकृष्ण गुप्ता, नगर परिषद खाड़ श्रीमती सुशीला सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री भागीरथी लहरे, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती कल्पना यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकली पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री दुर्गेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्री पुष्पेंद्र पटेल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, मध्यप्रदेश गान और माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। विद्यार्थियों और जनजातीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक लोकनृत्य, गोंडी और सैला नृत्य ने प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सजीव कर दिया। विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और नाट्य मंचन ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री शरद जुगलाल कोल ने कहा कि मध्यप्रदेश ने विकास के हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यावद के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, उद्योग और जनकल्याण के क्षेत्र में किए गए कार्यों से प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनी है। स्थापना दिवस हमें अपने प्रदेश को और आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। एसडीएम ब्यौहारी ने कहा कि “जनजातीय संस्कृति हमारी अस्मिता है, और उसका संरक्षण प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को और प्रखर बनाता है। आज की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हमारे लोक जीवन की गहराई और समरसता को दर्शाती हैं।” कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और कलाकारों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया